Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला का 28 नवंबर को होगा नार्को टेस्ट

0
258
Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला का 28 नवंबर को होगा नार्को टेस्ट

Shraddha Murder Case : महरौली हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट को लेकर खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आफताब का नार्को टेस्ट 28 नवंबर को होने की संभावना है. इधर आफताब को आज 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आप पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ISRO: PSLV-C54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को निर्धारित कक्षा में स्थापित किया

आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट समाप्त हो चुका है. तीन चरणों में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला एफसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षण संबंधी सभी सत्र पूरे हो गए. इसमें प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण, मुख्य चरण और बाद का चरण शामिल है. उन्होंने कहा, हमारे फॉरेन्सिक विशेषज्ञ रिकॉर्डिंग का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. अगर विशेषज्ञ संतुष्ट नहीं हुए तो उसे (पूनावाला को) फिर से बुलाया जा सकता है.

अधिकारी के अनुसार, रिपोर्ट के नतीजों के आधार पर नार्को विश्लेषण करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है, तब भी उसका नार्को विश्लेषण किया जा सकता है.

CM Kejriwal: हमारा संविधान देश के लोकतंत्र की शान है

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूनावाला से हत्या संबंधी घटनाक्रम, आरोपी के श्रद्धा के साथ संबंध, उनके बीच तनाव, श्रद्धा के मृत शरीर के टुकड़े फेंके जाने वाली जगहों, हथियार आदि के बारे में प्रश्न पूछे गए. अधिकारी ने बताया कि इस टेस्ट का उद्देश्य उसके बयानों में विसंगतियों की जांच करना था. उन्होंने बताया कि परीक्षण के नतीजे दो या तीन दिन में जांचकर्ताओं को सौंप दिए जाएंगे.

shraddha murder case: अंबेडकर अस्पताल में हुई आफताब का मेडिकल टेस्ट…

गौरतलब है कि पूनावाला ने अपनी सह जीवन साथी श्रद्धा वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था. पुलिस को अभी तक पीड़िता की खोपड़ी और शरीर के बाकी हिस्सों के साथ-साथ शरीर के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार का पता नहीं चल पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here