नई दिल्ली : श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस पूछताछ में रोजाना नए खुलासे कर रहा है। जहां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी।
श्रद्धा वॉकर के कातिल आफताब अमीन पूनावाला की थोड़ी देर में साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये पेशी की जाएगी। श्रद्धा वाकर के कातिल आफताब को थोड़ी देर में साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बहुत ही तेज दिमाग का है। वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। वह सोच-समझकर हर बात कर जवाब देता है। इस बीच मृतका के शव के टुकड़े बरामद करने में जुटी पुलिस को बुधवार को भी श्रद्धा का सिर व धड़ नहीं मिला है।
वहीँ आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था।
दिल्ली पुलिस सूत्र का कहना है कि श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे।
Bhanupratappur By-Election: बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद ने किया नामांकन दाखिल…
पुलिस अब कूड़े वाली जगहों पर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े खोजने में लगी है। पुलिस ने कूड़ा फेंकने वाली दो जगहो को चिन्हित किया है। श्रद्धा हत्याकांड के मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस सबूत तलाशने के लिए छतरपुर वन क्षेत्र पहुंची है। कल भी पुलिस जंगल में पहुंची थी। कल पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था।
श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है। ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती।
श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने एएनआई से कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है। इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया। मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस से कहा था।