Shraddha Murder Case : आफताब का नार्को टेस्ट आज… पुलिस ने 40 सवालों की लिस्ट तैयार की

0
271
Shraddha Murder Case: Aftab's narco test today... Police prepared a list of 40 questions

Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस में आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा। पुलिस ने इसके लिए 40 सवालों की लिस्ट तैयार की है। आफताब ने इस शातिराना तरीके से श्रद्धा का मर्डर किया है कि उसके परतें खोलना और घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री ने डोंगरगढ़ में सी-मार्ट का किया शुभारंभ

पुलिस को उम्मीद है कि इस टेस्ट से उन्हें कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं। वहीं, मर्डर वेपन और श्रद्धा के सिर की तलाश अब भी जारी है।

रायपुर : हर जिले में शुरू होंगे मॉडल उचित मूल्य दुकान

इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज लगा है। इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने महरौली वाले फ्लैट से सारे कपड़ों को जब्त कर लिया है। इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here