Shraddha murder case: आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ाई, जज से बोला आरोपी- गुस्से में किया कत्ल

0
292
Shraddha Murder Case: Aftab's narco test today... Police prepared a list of 40 questions

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है. साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की पुलिस कस्टडी चार दिनों के लिए और बढ़ा दी. कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुनवाई की और इस दौरान आफताब ने जज से कहा कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा का मर्डर किया था. बता दें कि आज आफताब की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी. आफताब अब तक 10 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रह चुका है और वह 4 दिन और रहेगा.

आफताब के वकील के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान कोर्ट में श्रद्धा के लिव-इन-पार्टनर आफताब ने जज के सामने कहा कि जो किया गलती हुई, जो किया गुस्से में किया. आफताब ने यह भी कहा कि उसके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है, लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया, वह गुस्से में किया गया था.

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताप की 4 दिनों की कस्टडी की मांग करते वक्त कहा कि आरोपी आफताब पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह पुलिस के सवालों का सीधा-सीधा जवाब नहीं देता है. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि अभी उसे श्रद्धा के कुछ बॉडी पार्ट्स और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हुआ है. इसलिए उसे आफताब की कस्टडी की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here