spot_img
HomeBusinessShraddha Murder Case : आफताब पूनावाला को ले जा रही वैन पर...

Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश, फोरेंसिक लैब के बाहर 4-5 लोग तलवार लेकर दौड़े

Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि फायरिंग नहीं की। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।

Jashpurnagar : बगीचा के झापीदराह निवास कोरवा हितग्राही जगत को मिला बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ

मिली जानकरी के मुताबिक एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर घात लगाकर बैठे थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। उसने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे।

वहीँ न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बंदियों को जेल से लाने-ले जाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के पास है। जिस वक्त आफताब की वैन पर हमला हुआ, उस वक्त वैन में एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस वाले थे। पुलिस की वैन पूरी तरह सुरक्षित है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img