श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023: शास्त्रों के अनुसार ग्रामीण अंचलों में आज और कल मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव…

0
249

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार साहू

बालोद/पीपरछेड़ी: नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा।शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इस सत्र सितम्बर माह में 2 दिनों का है 6 सितम्बर और 7 सितम्बर को,बालोद जिला क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण इलाकों के कुछ ही ग्रामों में आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा,80 प्रतिशत ग्रामों में कल 7 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।

पीपरछेड़ी में कल मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव
संगम बाल संस्था व माँ लक्ष्मी उत्सव समिति ग्राम पीपरछेड़ी के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरछेड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नन्हे बालकों को वेशभूषा,साज-सज्जा कर कृष्ण/बलराम की जोड़ी तैयार करेंगे। जिन्हें बाजेगाजे व Dj के धुन पर थिरकते हुए घुनियारीन पारा से दही लूट की कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए,आवास पारा, कुंआ पारा व बाजार चौंक से दही लूट करवाते हुए पुनः श्रीराम कोठी चौंक के पास पहुंचकर अंतिम दही लूट की आयोजन को आयोजक समिति के द्वारा तैयार की गई कृष्ण और बलराम के द्वारा निरभिज्ञ व सफलता पूर्वक ऊंचाई से दही लूट करवाते समय कड़ी सुरक्षा व व्यव्स्था के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान करते है।अंतिम दही लूट के दौरान अधिक जनसंख्या में भक्तो की भीड़ लगने की उम्मीद जताई जा रहे।
समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि इस दिन जनताओं की मनोरंजन के लिए मटका फोड़ का आयोजन भी रखा गया है तथा मटका फोड़ने वाले युवक/युवतियों को उचित इनाम दिया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here