Sidhu Musewala Murder Case : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के सहयोगी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया है.
जानाकारी के अनुसार आरोपी तिलक राज तोतेजा के फर्जी नाम से भारत से बाहर चला गया था. उनका पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार के एक पते से बनाया गया था.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी
रिपोर्टों के अनुसार, वह सत्यापन प्रक्रियाओं के लिए दिल्ली में पासपोर्ट कार्यालय भी गया था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है.