नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि सोना 130 रुपये मजबूत हुआ. वहीं चेन्नई में चांदी के रेट 1,01,100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. मुंबई में चांदी के रेट 96,600 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, लगातार दूसरे दिन चांदी में मजबूती आई. इसकी कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर 95,950 रुपये प्रति किग्रा हो गई. सोमवार को चांदी 92,850 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: टिफिन बम के साथ ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार…
इस बीच, सोना 130 रुपये मजबूत होकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटीज मार्केट) में हाजिर सोना 2,346 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर अधिक है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर की मदद से मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
इसे भी पढ़ें :-भीषण गर्मी के बीच बड़ा फैसला, दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर, पूरी सैलरी भी मिलेगी
उन्होंने कहा कि कारोबारी अब महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस बात पर प्रकाश डाल सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व कितनी जल्दी ब्याज दरों में कमी कर सकता है. इससे आगे सोने की कीमतों को दिशा मिलेगी.