कांकेर: चारामा और धमतरी मार्ग पर खूब बर्फ की बारिश हुई ,मानो जैसे स्नो फाल हो रहा हो। लिहाजा नेशनल हाईवे मार्ग और सड़क के अगल – बगल जंगल में बर्फ की चादर बिछ गयी। बर्फ का राहगीरों ने खूब लुफ्त उठाया और मौसम का आनंद लिया। इस दौरान लोगों ने इस खुशनुमा माहौल का वीडियो भी कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।