spot_img
HomeBreakingसोनाली फोगाट मौत केस : परिजनों ने CM खट्टर से की मुलाकात

सोनाली फोगाट मौत केस : परिजनों ने CM खट्टर से की मुलाकात

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले को लेकर उनके परिजनों ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सोनाली फोगाट के परिजनों ने मुख्यमंत्री से हत्या मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की। ऐसे में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच की मांग को लेकर गोवा सरकार को पत्र लिखेगी।

मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया

सोनाली फोगाट के परिजनों के साथ मुख्यमंत्री खट्टर की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया। इसी बीच मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि मैंने सोनाली फोगाट के परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि दिवंगत भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट जी के परिवार ने आज चंडीगढ़ में मुलाकात की। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और उनकी मांग के मुताबिक इस मामले में गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अनुरोध करेंगे।

सोनाली फोगट की बहन रूपेश ने बताया

सोनाली फोगट की बहन रूपेश ने बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर ने हमें आश्वासन दिया कि सीबीआई जांच होगी और हमें न्याय मिलेगा। सब सामने आ जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह जबरदस्ती किया गया। उसने मुझसे कहा कि उसके साथ कुछ गलत किया जा रहा है जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया।

Road Accident : नदी में गिरी 20 किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली,हरदोई मंडी से लौट रहे थे, 14 को बचाया गया, 1 की मौत

सोनाली फोगाट हत्या मामले में अब तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो लोगों को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इसके अलावा इस मामले में लगातार चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनाली फोगाट के दो सहयोगियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति दत्ताप्रसाद गांवकर नाम के व्यक्ति ने की थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img