Sonali phogat death case : पोस्टमॉर्टम में चोट के कई निशान मिले, हत्या का केस दर्ज, PA सुधीर और सुखविंदर गिरफ्तार

0
352
Sonali phogat death case : पोस्टमॉर्टम में चोट के कई निशान मिले, हत्या का केस दर्ज, PA सुधीर और सुखविंदर गिरफ्तार

हरियाणा : हरियाणा भजपा की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोनाली के शव का गुरुवार दोपहर गोवा में पोस्टमॉर्टम किया गया। वह 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं। सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। प्राप्त जानकरी के मुताबिक जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड रेत का परिवहन,प्रदेश को लाखों रुपए राजस्व का लग रहा चूना

सोनाली का पोस्टमॉर्टम दोपहर पौने 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया है। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है। सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा।

इससे पहले गुरुवार सुबह सोनाली के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर सहमति दी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया जिसकी पूरी वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।

पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद सोनाली की बॉडी उसके भाई और जीजा को हैंडओवर कर दी गई। दोनों बॉडी लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। वह रात में ही सोनाली की बॉडी लेकर हिसार लौटेंगे जहां शुक्रवार को उसका संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-Tennis: वान डे जैंडशल्प ने विंस्टन सलेम ओपन क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह…

गोवा के DGP जसपाल सिंह ने मिडिया को बताया कि सोनाली के भाई और जीजा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनाली को ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में ड्रग्स दी गई थी या नहीं? तबीयत बिगड़ने पर उसे ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? यह सब जांच का विषय है। तफ्तीश चल रही है। परिजन के FIR दर्ज न करने संबंधी आरोपों पर डीजीपी ने कहा कि पहले शिकायत को वेरिफाई किया गया। उसके बाद FIR दर्ज की गई। FIR के अनुसार आगे की जांच की जाएगी।

गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि सोनाली जब से गोवा पहुंची थीं, तब से उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थीं जहां ठहरी थीं। 22 अगस्त की रात ही उन्होंने ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में पहली बार डिनर किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को लेकर रिजॉर्ट भी पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ने वहां दो कमरे बुक किए थे। मंगलवार सुबह 7 बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर गया। रिजॉर्ट प्रबंधन के अनुसार सोनाली की मौत रिजॉर्ट में नहीं हुई। उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here