पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खोंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि तटीय राज्य में होने वाली हर घटना को पर्यटन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मंत्री ने यह बयान दिया है।
फोगाट (43) का पिछले महीने गोवा में निधन हो गया था। राज्य की पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इनमें से दो के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए हैं। ‘टिकटॉक’ एप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं।
खोंटे ने कहा, ‘‘सोनाली फोगाट की मौत जैसी घटनाओं को पर्यटन उद्योग से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस विभाग फोगाट की मौत के मामले की जांच कर रहा है। जांच में उनकी मौत की असली वजह सामने आने दें।’’ मंत्री ने कहा कि गोवा में कभी भी कुछ भी होता है तो उसे पर्यटन से जोड़ दिया जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मादक पदार्थ की समस्या गंभीर है और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। हम इसे पर्यटन से नहीं जोड़ सकते।’’ पर्यटन पर गोवा काफी हद तक निर्भर है। मंत्री ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि पर्यटक राज्य में आएं और इसका लुत्फ उठाएं, लेकिन साथ ही जिम्मेदारी से भी पेश आएं।’’ उन्होंने कहा कि गोवा सरकार राज्य में पर्यटन को सही दिशा में ले जाने के लिए कार्य कर रही है।