नई दिल्ली : कर्नाटक से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न केस के बाद , जनता दल (सेक्युलर) एमएलसी और एचडी रेवन्ना के दूसरे बेटे सूरज रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक व्यक्ति ने 22 जून को हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
जिसमें आरोप लगाया कि 16 जून को उनके फार्महाउस पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. आईपीसी की धारा 377, 342 और 506 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. सूरज रेवन्ना पर एक व्यक्ति के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने, गलत तरीके से कैद करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :-वित्त मंत्री सीतारमण का परिषद की बैठक के बाद ऐलान – रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट अब जीएसटी के दायरे से बाहर
“एफआईआर में लिखा है कि सूरज रेवन्ना ने लोकसभा चुनाव में उसके (शिकायतकर्ता) के काम को देखने के बाद उसका नंबर मांगा था और जब भी वह खाली हो तो उससे मिलने के लिए कहा था. सूरज रेवन्ना ने कथित तौर पर उसे गन्निकाडा गांव में अपने खेत में आने के लिए कहा था. उसके (शिकायतकर्ता) खेत में पहुंचने के बाद, सूरज ने उसे अपने कमरे में आने और अंदर से ताला लगाने के लिए कहा. जब वह आया तो सूरज ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. बाद में उसे राजनीति में आगे बढ़ने में मदद करने का वादा किया. उसने विरोध किया तो सूरज ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि जब भी वह उसे बुलाए, वह खेत पर आ जाए.
इसे भी पढ़ें :-महतारी वंदन योजना : लक्ष्मी की बदल रही तकदीर
उन्होंने शिकायत में कहा कि 17 जून को शिकायतकर्ता ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवू को घटना के बारे में एक संदेश भेजा और उसे बताया कि सूरज ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. लेकिन शिवू ने कथित तौर पर उसे इस मुद्दे को सार्वजनिक न करने की धमकी दी और कहा कि वे उसे इसके लिए 2 करोड़ रुपये और एक नौकरी की पेशकश करेंगे.