South Africa : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. AFP News Agency के हवाले से खबर है कि जोहानिसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप स्थित एक बार में गोलीबारी हुई है, जिसमें खबर लिखे जाने तक 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने बताया शनिवार देर रात एक मिनीबस टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह आया और उसने बार में कुछ संरक्षकों पर गोलीबारी की. पुलिस ने रविवार सुबह शवों को हटाया और जांच शुरू की. पुलिस गोलीबारी क्यों हुई, इसकी पड़ताल कर रही है.
14 dead after bar shootout in South Africa's Soweto, AFP News Agency quotes police
— ANI (@ANI) July 10, 2022
गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों और घायल एक अन्य व्यक्ति को क्रिस हानी बरगवनथ अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी इलाज की जा रही है. गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने कहा कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से संकेत मिलता है कि ये लोगों का एक समूह था, जिन्होंने संरक्षकों को गोली मारी. मावेला ने बताया, प्राथमिक जांच से पता चलता है कि वहां मौजूद लोग यहां लाइसेंस-धारक बार में जश्न मना रहे थे. उन्होंने कहा, अचानक इन लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी और बार से बाहर निकलने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें :- गृहमंत्री शाह और जेपी नड्डा से मिले निष्कासित कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई, BJP में हो सकते हैं शामिल
इस घटना के पीछे मकसद क्या है और इन लोगों को क्यों निशाना बनाया गया इस बारे में फिलहाल हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, आप देख सकते हैं कि हाई कैलिबर बन्दूक का इस्तेमाल किया गया है और वे बेतरतीब ढंग से गोलीबारी कर रहे थे. आप देख सकते हैं कि ये सभी लोग बार से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे.