spot_img
HomeBreakingरफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक ट्रेलर में घुसी, दुर्घटना में बाइक...

रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक ट्रेलर में घुसी, दुर्घटना में बाइक सवार घायल…

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंड्रा दुबटिया मुख्य मार्ग में बाइक सवार दो लोग ट्रेलर के पिछले हिस्से जा भिड़े। इस घटना से ट्रेलर के बाडी में पीछे से टकराने पर बाइक चालक व उसके पीछे बैठे युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम मझवानी (कोटा) लोकेश सिंह 29 वर्षीय व उसी गांव का कुंजराम गंधर्व शनिवार रात 10 बजे दुबटिया से पेंड्रा की ओर मोटरसाइकल से जा रहे थे। इस बीच दुर्गा मंदिर के पास जांच नाका के पहले CG 15 DP 6699 का चालक अपनी गाडी को रोड में खड़ा कर रखा था। तभी तेज अनियंत्रित रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल खड़ी ट्रेलर में जा घुसी घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक लोकेश सिंह व कुंजराम गंधर्व के सिर और पैर पर गम्भीर चोट आई है।

वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस 108 नंबर पर फोन किया। परंतु 15 से 20 मिनट बीत जाने के बाद भी जब घायलों तक कोई सुविधा नहीं पहुंच पाई तो नगर के जागरूक युवाओं ने अपने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में नाइट ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर सीमांत राय ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रिफर किया ।

हेलमेट पहना होता तो नहीं आती गंभीर चोट..

हादसों को देखकर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल ट्रेलर में घुस कर खड़ी थी वही चालक का सिर ट्रेलर के बाड़ी से टकरा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल की रफ्तार अधिक तो थी परंतु अगर चालक हेलमेट पहना होता तो उसके सिर पर गंभीर चोट नहीं आती।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img