spot_img
Homeबड़ी खबरमसाला विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस पर घूस के लिए...

मसाला विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस पर घूस के लिए मारपीट का आरोप

इंदौर: नकली घी और बीड़ी बनाने के मामले में पूछताछ के लिए नजदीकी देवास शहर के एक पुलिस थाने ले जाए गए 32 वर्षीय मसाला विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि देवास के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में रिश्वत की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि मृतक मिर्गी का पुराना मरीज था।

इंदौर निवासी मृतक मुकेश छाड़ (32) के बहनोई गुड्डू परमार ने सोमवार को बताया कि उनका साला शनिवार को मिर्च-मसाले बेचने देवास गया था जहां पुलिस उसे औद्योगिक क्षेत्र थाने ले गई। परमार ने आरोप लगाया कि छाड़ को पुलिस थाने से छोड़ने के बदले में रिश्वत मांगी गई और घूस नहीं दिए जाने पर उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने बताया,‘‘देवास के एक पुलिस कर्मी ने हमें रविवार को फोन किया। उसने कहा कि छाड़ की तबीयत खराब है और हम उसे पुलिस थाने से अस्पताल ले जाएं।’’

परमार के मुताबिक जब पुलिस थाने से छाड़ को परिजनों को सौंपा गया, तो वह बेसुध हालत में था। उन्होंने बताया,‘‘पहले हम छाड़ को देवास के एक अस्पताल ले गए जहां से उसे इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) भेज दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई और एमवायएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

उधर, देवास के शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) विवेक ंिसह चौहान ने बताया कि छाड़ के रिश्तेदार ईश्वर पर नकली घी व बीड़ी बनाने का मामला दर्ज है और इस जुर्म में शामिल होने के संदेह पर छाड़ को पूछताछ के लिए औद्योगिक क्षेत्र थाने लाया गया था। उन्होंने बताया,‘‘छाड़ मिर्गी का पुराना मरीज है और पुलिस थाने में उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उसके परिजनों को इलाज कराने के लिए सौंप दिया गया था।’’

सीएसपी ने छाड़ से पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान मारपीट या रिश्वत मांगे जाने के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। सीएसपी ने कहा कि छाड़ के शव का सोमवार को एमवायएच में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और इसकी रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img