मुंबई: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑलटाइम हाई बना लिए हैं. एनएसई का निफ्टी 24,980.45 पर जा चुका है और बीएसई सेंसेक्स 81,749.34 का नया ऐतिहासिक शिखर छू चुका है.
निफ्टी फ्यूचर्स में 25,000 का रिकॉर्ड हाई स्तर पार हो चुका है और बैंक शेयरों की उड़ान से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. एनएसई निफ्टी 25 हजार के स्तर से सिर्फ 20 अंक दूर रह गया है और बैंक निफ्टी बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही 628 अंक चढ़कर 51,924.05 का लेवल छू चुका है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
एनएसई का निफ्टी आज 24,943 पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 81,679 पर ओपन हुआ है. सुबह बाजार की ओपनिंग के समय 396.43 अंक या 0.43 फीसदी चढ़कर 81679 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 108.40 अंक या 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 24943 पर खुला है.