सहकारी समितियों में 33,876 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण

0
52
सहकारी समितियों में 33,876 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण

रायपुर, 30 जुलाई 2025 : कांकेर जिले में किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहकारी समितियों में इनका भण्डारण किया जा रहा है। जिले की विभिन्न सहकारी समितियों में अब तक दस हजार 908 कि्ंवटल धान बीज का भण्डारण किया गया है।

समितियों में कृषकों की मांग के अनुरूप धान की किस्मों – आईआर-64, एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, स्वर्णा, विक्रम टीसीआर, एमटीयू-1156, सोनागाठी और डीआरआर-42 का भंडारण किया गया है। जिले के किसानों द्वारा अब तक 9673 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले में किसानों को उनकी मांगों के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों में 12 हजार 724 मीट्रिक टन यूरिया, 3524 मीट्रिक टन डी.ए.पी, 8178 मीट्रिक टन एस.एस.पी, 4509 मीट्रिक टन एम.ओ.पी. तथा 4941 मीट्रिक टन एन.पी.के. का भण्डारण किया गया है।

सहकारी समितियों में सभी तरह के उर्वरकों को मिलाकर कुल 33 हजार 876 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है। सहकारी समितियों के माध्यम से जिले के किसान अब तक 29 हजार पांच मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here