सुकमा, 16 जून 2023 : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोरनापाल, कुकानार, तोंगपाल, कोण्टा और छिन्दगढ़ में शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें विभिन्न संकायों के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता सहित ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड 02 व 03 के पदों पर प्राप्त आवेदनों की जांच उपरान्त अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है।
जारी सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 21 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा के लिपिक के पास प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस सूची का अवलोकन जिले की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट सुकमा डॉट जीओवी डॉट इन में कर सकते हैं। दावा आपत्ति साक्षात्कार प्रक्रिया की सूचना जिले की वेबसाइट में प्रकाशित की जाएगी। इसके अलावा पात्र अभ्यर्थियों को दूरभाष पर भी सूचना दी जाएगी।