सुकमा, 21 सितम्बर 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में रविवार को जिले में नशामुक्ति अभियान मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ दंतेवाड़ा चौक से हुआ, जहाँ महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। मैराथन का समापन मिनी स्टेडियम सुकमा में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, नशामुक्ति का संदेश फैलाने और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने युवाओं को नशा से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मोबाइल और डिजिटल लत भी उतनी ही खतरनाक है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने और अनजान लोगों से दूरी बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर सुकमा नगर पालिका उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव, पार्षद विवेक यादव, रमेश कर्मा, उर्मिला मंडावी, धनीराम यादव, डिप्टी कलेक्टर शबाब ख़ान, जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक, संजय पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और गणमान्य। नागरिक उपस्थित रहे।