तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से सुनीता केजरीवाल और आतिशी ने की मुलाकात

0
317
तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से सुनीता केजरीवाल और आतिशी ने की मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं एक दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनकी मुलाकात ना होने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से तमाम आरोप लगाए गए थे। इसके बाद आज सोमवार को सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी के अनुसार, सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अपने पति से मिलने की अनुमति दे दी गई। पार्टी ने दावा किया कि पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।

इसे भी पढ़ें :-Big News : जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

जेल में मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ‘उनके पति की क्या गलती थी?’ उन्होंने कहा कि “मैंने उनसे पूछा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि यह उन पर छोड़ दें।” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों के बारे में पूछताछ की और क्या उन्हें आवश्यकताएं प्रदान की गईं। सुनीता ने अपने पति से मुलाकात के बाद कहा कि “यह कैसी तानाशाही है कि वे हमें मिलने नहीं दे रहे हैं? जब हमारे वकीलों ने आवाज उठाई, तो उन्होंने हमें दोबारा मिलने की इजाजत दी।”

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: ईमेल में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का दावा, सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री से कुशलक्षेम पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने के बजाय यह सवाल किया कि क्या स्कूली बच्चों को किताबें मिल रही हैं और क्या मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां पहुंच रही हैं? बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा था कि जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि तिहाड़ के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। वहीं अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here