सुपर गर्ल प्रतियोगिता: गायन में पूर्व माध्य. शाला कोपरा से कु. जागृति साहू को मिला प्रथम पुरुष्कार…

0
191

गरियाबंद: कोपरा शासन के निर्देशानुसार बालिकाओं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक स्कुलो व संकुलों में सुपर गर्ल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बालिका वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इससे उनकी छुपी हुई दक्षता उभरकर सामने आ रही हैं, व छात्राएं आगे बढ़ रही हैं। शासन, गांव से लेकर शहर तक इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक स्कुलो के माध्यम से कर रही हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में शास.नवीन पूर्व माध्य. शाला कोपरा से कु.जागृति साहू कक्षा-8वी को गायन के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके कार्यक्रम का आयोजन कोपरा संकुल के तहत शास.माध्य.शाला तर्रा में किया गया जिसमें पांच संकुलों के प्रथम आये प्रतिभागियों ने मेगा संकुल में भाग लिया व बढ़ चढ़कर प्रस्तुति दिए।

कु. जागृति साहू ने भी गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारा, जिसमे उसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ,
इस उपलब्धि पर संकुल के प्राचार्य श्री तिवारी सर, संकुल समन्वयक श्री अनिल सिन्हा ,संस्था के प्रधानपाठिका श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, शिक्षक गन श्री चम्पेश्वर ध्रुव, श्री मनोज मार्कण्डेय, श्री जितेन्द्र पारधी, भृत्य यशपाल निषाद, अंकित साहू,एवम अन्य शिक्षकों व गॉव के नागरिको द्वारा शुभकामनाएं प्रषित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here