सुपरस्टार गोविंदा पर हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप, जल्द ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ…

0
281

भुवनेश्वर: एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के आनलाइन पूंजी घोटाला मामले में बालीवुड सुपर स्टार गोविंदा से ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (एसटीए) कंपनी पर लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगा है। गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप है।

इसलिए क्राइम ब्रांच ईओडब्ल्यू गोविंदा को समन कर भुवनेश्वर बुला सकती है या फिर मुंबई जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सौर प्रौद्योगिकी अलायंस को 2021 में शुरू किया गया था। कुछ महीने पहले गोवा में कंपनी का एक इवेंट हुआ था, जिसमें अभिनेता गोविंदा शामिल हुए थे।इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लोगों को एसटीए में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

नतीजतन, गोविंदा की बातों पर विश्वास करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बात पता चली है। बाद में जांच में पता चला कि कंपनी ने आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।

यहां तक कि यह भी पाया गया कि कंपनी क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धोखाधड़ी कर रही थी। इस संदर्भ में भुवनेश्वर की ईओडब्ल्यू में भी बहुत सारी शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है। इसलिए ईओडब्ल्यू अब इस कंपनी में गोविंदा की भूमिका की जांच करेगी। ईओडब्ल्यू की डीएसपी सस्मिता साहू ने कहा है कि गोविंदा से पूछताछ करने के लिए एक विशेष टीम जल्द ही मुंबई जाएगी अन्यथा उन्हें यहां बुलाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here