Superstar Singer 2 : जोधपुर के मोहम्मद फैज बने विनर, जीते 15 लाख रुपये

0
301
Superstar Singer 2 : जोधपुर के मोहम्मद फैज बने विनर, जीते 15 लाख रुपये

Superstar Singer 2 : सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में विनर की ट्राफी मोहम्मद फैज ने अपने नाम कर ली. 14 साल के मोहम्मद फैज ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता टॉप 6 फाइनलिस्ट थे. लेकिन जोधपुर के फैज को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया.

सुपरस्टार सिंगर 2 मोहम्मद फैज और मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर हुई. आखिरकार जोधपुर के फैज विजेता बने. वो अरुणिता कांजीवाल के स्टूडेंट थे. वहीं, मणि को रन-अप रहे और उन्हें 5 लाख रुपये मिले. मणि सलमान अली के स्टूडेंट थे. बता दें कि फैज अभी क्लास 9 में है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here