सूरजपुर : उमेश्वरपुर में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का किया गया सफल आयोजन

0
293
सूरजपुर : उमेश्वरपुर में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का किया गया सफल आयोजन

सूरजपुर, 20 मई 2025 : जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कुल 12 ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने भाग लिया और कुल 1822 आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मरावी ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है, और इस प्रकार के समाधान शिविर ग्रामीण जनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया। पंचायत विभाग द्वारा 16 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 01 हितग्राही को विवाह प्रमाण पत्र, 07 को राशन कार्ड एवं 02 को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। कृषि विभाग द्वारा 01 किसान को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 02 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं 03 को सिकलसेल कार्ड वितरित किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को बी-1 प्रतिलिपि एवं 05 को ऋण पुस्तिका प्रदान की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 महिलाओं का गोदभराई एवं 04 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here