सूरजपुर (Surajpur) 08 अगस्त 2022 : जिला परियोजना लाईलीहुड कॉलेज पर्री सूरजपुर में जिले के बेराजगार युवक, युवतियों को उनके रूचि अनुसार स्थानीय क्षेत्र के निजी फर्म, संस्थानों में शत् प्रतिशत उपलब्ध रोजगार के अवसर के आधार पर कोर्स डोमेस्टीक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, असीसटेंट इलेक्ट्रीशियन एवं ड्राइवर कम मैकेनिक, प्रशिक्षण अवधि 04 माह तक के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 20 अगस्त 2022 तक आमंत्रित किया जाता है।
प्रशिक्षण हेतु योग्यता 08 वीं पास होना अनिवार्य है, तथा आधार कार्ड अनुसार उम्र 16 से 35 वर्ष तक बेरोजगार युवक अपना आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज पर्री सूरजपुर में स्वयं के हस्ते जमा कर सकते हैं।