सूरजपुर, 06 अप्रैल 2023 : सिपेट रायपुर एवं कोरबा में संचालित डिप्लोमा डीपीटी एवं डीपीएमटी ( डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी) में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठयक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए जिले के प्रत्यक्ष खनिज कोयला खदान ग्राम एवं जनपद सूरजपुर,
प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजनगर, ओड़गी तथा भैयाथान के अन्तर्गत प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित ग्राम के छात्र-छात्राओं से पात्रता अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु सहमति सहित इच्छुक छात्र-छात्राओं का आवश्यक दस्तावेज सहित 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं एवं शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवश्यकतानुसार परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति भारत सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है।
जिसमें प्रशिक्षणर्थी हेतु भोजन, आवास, यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री आदि इंस्टीट्यूूट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।