सूरजपुर: सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की पुष्टि बलरामपुर SP ने की है। जिसके बाद पुलिस आज आरोपी कुलदीप साहू को कोर्ट पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधान आरक्षक के पत्नी और बेटी की हत्या मामले में लगातार पुलिस नजरे बनाई हुई है। आज फॉरेंसिक टीम प्रधान आरक्षक के घर फिर पहुंची है और मामले की फिर से बारिकियों से जांच कर रही है। बता दें कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी हत्या के बाद पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है। इस हत्याकांड से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है। हत्या के बाद आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था।