सूरजपुर, 18 जुलाई 2023 : सचिव सह आबकारी आयुक्त जे.पी पाठक एवं प्रबंध संचालक आर.के. मन्डावी के द्वारा दी गई निर्देश के तातम्य में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसारव जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मारकण्डेय के विषेष मार्गदर्षन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा अवैध प्रकरण के विरूद्ध 01 जुलाई से 17 जुलाई तक में 17 प्रकरण दर्ज किया गया, तथा 22.140 बल्क लीटर अवैध शराब के साथ 220 किग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया।