सूरजपुर/ 23 अक्टूबर 2025 : कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं सीईओ ज़िला पंचायत विजेंद्र पाटले के मार्गदर्शन में स्वच्छ संकल्प अभियान 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक शौचालय विहीन परिवारों के यहां नवीन व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किया जाना है।
जिले के समस्त जनपदों में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रामानुजनगर से 105, भैयाथान से 45, सूरजपुर से 31 और ओड़गी से 15 इस प्रकार कुल 196 शौचालय विहीन परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति प्रदाय की गई। जिन्हें 1 माह के अंदर पुर्ण कराये जाने हितग्राहियो को प्रेरित किया जा रहा हैं।








