सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु 24 नवंबर को होगी ओपन काउंसलिंग

0
31
ओपन काउंसलिंग

सूरजपुर, 22 नवंबर 2025 : जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, सूरजपुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 4811/SAGES/अंग्रेजी माध्यम/शि/2025-26 दिनांक 17.07.2025 के तहत जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापना प्रदान की गई थी, किन्तु नियुक्ति आदेश में उल्लेखित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण कुछ पद रिक्त रह गए हैं।

इन रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से पदांकन हेतु ओपन काउंसलिंग दिनांक 24 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सभा कक्ष, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। अभ्यर्थियों को समय प्रातः 10:30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।

काउंसलिंग के प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं कि अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक एवं व्यवसायिक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ समय पर उपस्थित हों। संविदा नियुक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अनुसार की जाएगी। पहचान हेतु शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य है। दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, अन्यथा सामान्य अभ्यर्थी माना जाएगा। काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले या चयन से इंकार करने वाले अभ्यर्थियों को शेष रिक्त पदों पर पदस्थापना दी जाएगी।

काउंसलिंग वरीयता क्रम अनुसार — प्रथम दिव्यांग, द्वितीय महिला, तृतीय पुरुष को प्राथमिकता दी जाएगी। पदस्थापना आदेश जारी होने के पश्चात 7 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। समयानुसार प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने या असत्य दस्तावेज पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।अभ्यर्थियों को ₹50 के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि प्रस्तुत सभी दस्तावेज सत्य एवं वास्तविक हैं।

अभ्यर्थियों के नाम सहित काउंसलिंग सूची कार्यालय के सूचना पटल पर तथा जिले की वेबसाइट
www.surajpur.nic.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here