सूरजपुर/17 दिसंबर 2024 : छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्र./5644/1773/22-2/2024 अटल नगर दिनांक 11.12.2024 एवं छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक/5646/1773/22-2/2024 अटल नगर, दिनांक 11.12.2024 के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही हेतु समय-सारणी जारी की गई थी।
संयुक्त सचिव छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक/5735/1773/22-2/2024 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 16.12.2024 के द्वारा अपरिहार्य कारणों से उक्त कार्यवाही को एतत् द्वारा स्थगित किया गया है। अतः दिनांक 17.12.2024 से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही को आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए स्थगित किया जाता है।