Surd-e-Khak: अतीक के बेटे असद को दफनाया गया, 20-25 रिश्तेदार हुए शामिल…

0
235

नई दिल्ली: अतीक के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. असद के सुपुर्द-ए-खाक में पुलिस ने असद के 20-25 रिश्तेदारों को शामिल होने दिया, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं.

बड़ी बात यह रही कि असद के दफन के वक्त ना तो उसके पिता अतीक अहमद पहुंचा और ना ही चाचा अशरफ. जबकि दोनों इस समय प्रयागराज में ही पुलिस के कस्टडी रिमांड पर हैं.

दोनों ने दफन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. वहीं थोड़ी देर पहले तक दावा किया जा रहा है कि बेटे के दफन के वक्त शाइस्ता परवीन आ सकती है. इसके लिए पुलिस ने पूरे सुरक्षा इंतजाम भी किए थे. लेकिन अंतिम वक्त तो उसकी भी कोई खबर नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here