छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का संदिग्ध मामला…जांच के लिए भेजा गया सैंपल

0
229
छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का संदिग्ध मामला...जांच के लिए भेजा गया सैंपल

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में लंपी वायरस का खतरा बढ़ गया है। मिली जानकरी के अनुसार दुर्ग जिले में एक मवेशी में इसके लक्षण मिले हैं। जिसकी पुष्टि पशु विभाग के चिकित्सकों ने की है। अब उसका ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया है। इसके बाद सैंपल को भोपाल भेजा जाएगा।

OBC वर्ग के सर्वे के लिए 17 अक्टूबर तक खुला पोर्टल

उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एमके चावला का कहना है कि अब तक एक ही पशु में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। उसका ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है। वहां से भोपाल भेजा जाएगा। लैब में जांच होने के बाद ही तय हो पाएगा कि संदिग्ध मवेशी में लंपी के वायरस है या नहीं। अभी तक एक भी पशु में इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है। उसके अलावा 3 और मवेशियों के सैंपल भी भेजे गए हैं। उधर, कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पशु चिकित्सक डॉ. एसके मैती ने कहा है कि जिले में कुछ और मवेशियों में भी इसके लक्षण मिले हैं।

जानिए लंपी वायरस के क्या हैं लक्षण

डॉ. एसके मैती के मुताबिक लंपी वायरस भेंड़ और बकरी में पाये जाने वाले वायरस का अपग्रेड रूप है। यह गाय और भैंस प्रजाति के जानवरों में ही होता है। इसमें जानवर को तेज बुखार आता है। शरीर में ढ़ेर सारी छोटी-छोटी गांठ दिखने लगती है। पैरों में सूजन आ जाता है। तेज दर्द के कारण जानवर चल नहीं पाता है। उसका खाना कम हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here