स्वामी विवेकानंद अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप : 27 मई को दिल्ली और मिजोरम के बीच फाइनल मुकाबला

0
604
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप : 27 मई को दिल्ली और मिजोरम के बीच फाइनल मुकाबला

रायपुर, 26 मई 2025 : नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड एक बार फिर युवा ऊर्जा और फुटबॉल के जुनून का गवाह बनने जा रहा है, जहां 27 मई को स्वामी विवेकानंद पुरुष अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला दिल्ली और मिजोरम के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

दिल्ली की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ शुरू से ही नियंत्रण में खेल दिखाया। मैच के 15वें मिनट में अरमान अहमद के हेडर से मिली बढ़त ने टीम को आत्मविश्वास दिया, जिसे उन्होंने पूरे मैच में बनाए रखा। दूसरे हाफ की शुरुआत में संखिल दारपोल तुइशंग ने विपक्षी डिफेंस को चीरते हुए गोल कर दिया। इसके बाद प्रशान जाजो ने गोलकीपर को छकाकर तीसरा गोल दागा, और अंत में आदित्य अधिकारी ने 65वें मिनट में चौथा और निर्णायक गोल कर दिल्ली की जीत को पुख्ता कर दिया।

इसे भी पढ़ें :-बलरामपुर जिले में 355 ट्रिप रेत जब्त

वहीं, मिजोरम की टीम ने मेघालय के खिलाफ अपना आक्रमण कौशल और संतुलन दोनों दिखाया। उन्होंने मैदान के दोनों छोरों से दबाव बनाते हुए मेघालय को बैकफुट पर ला दिया। 28वें मिनट में पहला गोल करने के बाद मिजोरम ने खेल पर पकड़ मजबूत की। 76वें मिनट में लालरिंगहेटा को पेनल्टी मिली जिसे उन्होंने आत्मविश्वास से गोल में बदला। इसके बाद डेंटेस लालहरियातपुइया ने 83वें मिनट में शानदार मूव के बाद गोल किया। स्टॉपेज टाइम में एफ वनलालछनछुआ ने मैच का चौथा और अंतिम गोल करके मिजोरम की जीत को और भव्य बना दिया।

दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, और अब फाइनल में भिड़ंत तय है। दिल्ली का अटैकिंग खेल बनाम मिजोरम की रफ्तार और रणनीतिक संतुलनकृ यह मुकाबला दर्शकों को रोमांच से भर देगा। फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें अब इस महामुकाबले पर टिकी हैं कि कौन बनेगा स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियन। मैदान पर प्रदर्शन तय करेगा कि दिल्ली की आक्रामकता भारी पड़ेगी या मिजोरम की संगठित योजना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here