T20 World Cup : इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला ले लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा।
कश्मीर : अनंतनाग में आतंकियों ने 2 बाहरी मजदूरों पर चलाईं गोलियां, दोनों घायल
इंग्लैंड की टीम टी20 में दूसरी बार चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम 2010 में भी टी20 चैंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी। वहीं, पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एकबार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और 29 पर टीम को पहला झटका लगा। मोहम्मद रिजवान को सैम करन ने बोल्ड किया। इसके बाद मोहम्मद हारिस भी कुछ खास नहीं कर सके। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए शान मसूद के साथ 39 रन की साझेदारी निभाई। बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इफ्तिखार अहमद छह गेंदें खेलकर और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
Suicide : नौसेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार की आत्महत्या
शादाब खान ने शान मसूद के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। मसूद 28 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शादाब 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नवाज पांच रन और मोहम्मद वसीम जूनियर चार रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी पांच रन और हारिस रऊफ एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिले। स्टोक्स को एक विकेट मिला।
138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी खराब रही। पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड किया। हेल्स एक रन बना सके। इसके बाद जोस बटलर ने फिलिप सॉल्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी निभाई। हारिस रऊफ ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने सॉल्ट को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। सॉल्ट नौ गेंदों में 10 रन बना सके।
कश्मीर : अनंतनाग में आतंकियों ने 2 बाहरी मजदूरों पर चलाईं गोलियां, दोनों घायल
इसके बाद नसीम शाह ने जोस बटलर को आउट स्विंग से परेशान किया। इसका फायदा हारिस रऊफ को मिला। रऊफ ने आउट स्विंग पर बटलर को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। बटलर ने 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में दबाव बनाया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आसान रन नहीं दिए। स्टोक्स ने ब्रुक के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी निभाई।