सिडनी: गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहा है कि टीम आल राउंडर कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज नाथन एलिस को चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। इंगलिस (27 साल) को न्यू साउथ वेल्स क्लब में गोल्फ खेलते हुए एक दुर्घटना में हाथ में चोट लग गयी थी।
मैकडोनल्ड ने एसईएन के ‘वाटलेले’ कार्यक्रम पर कहा, ‘‘दुर्भाग्य से जोश के साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: वह विश्व कप के किसी भी हिस्से में भाग नहीं ले जा रहा। ’’ मैकडोनल्ड ने ग्रीन के नाम पर विचार का संकेत देते हुए कहा, ‘‘ (कैमरन) ग्रीन निश्चित रूप से चर्चा का विषय हैं, (तेज गेंदबाज) नाथन एलिस के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। (बेन) मैकडरमोट, (जोश) फिलिप और (एलेक्स) कैरी भी हैं।
कुछ (संभावित बैक-अप विकेटकीपर) के नाम पर भी चर्चा हो रही है। ’’ मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरूआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। मैकडोनल्ड ने कहा, ‘‘उसकी (जोश) की हथेली पर चोट से बल्ला पकड़ने में परेशानी होगी और अगर वह विकेटकींिपग करता है तो इसमें भी असर पड़ेगा। ’’