spot_img
HomeBreakingतमिलनाडु : इरोड में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु : इरोड में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला

इरोड। तमिलनाडु के इरोड जिले के बर्गुर वन क्षेत्र में एक हाथी ने मंगलवार को एक किसान को कुचलकर मार डाला और उसका शव घटना के करीब 15 घंटे के बाद बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किसान मधान (48) बर्गुर वन रेंज के बेजालत्ती इलाके में पांच-छह गायों और बकरियों को चराने के लिए वन में पोन्नाचिअम्मन मंदिर इलाके में गया था। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे इलाके में जंगली हाथी आया और उसने मधान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को कुचल कर मौके पर ही मार डाला।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: ITBP के जवान को लगी गोली, हालत नाजुक…

ग्रामीणों ने वन अधिकारियों और बर्गुर पुलिस को शाम करीब छह बजे घटना की जानकारी दी लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस और वनकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक मधान का शव बरामद नहीं कर सके।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम, वन अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को राजकीय अस्पतालमें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बर्गुर पुलिस ने हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत का मामला दर्ज किया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: राहुल गांधी ने कहा- सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, ‘इंडिया’ गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा…

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img