कोयंबटूर: सेलम जिले में एक वैन और बस के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब वैन सेलम की ओर जा रहे थी, तभी फ्लाईओवर पर आधी रात के बाद विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से उसकी टक्कर हो गई।
हादसे में पांच महिलाओं सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सेलम के सरकारी मोहन कुमार मंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।