एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

0
254

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर वन प्रभाग के र्किमयों ने शुक्रवार देर रात पानीकौरी इलाके में एक कंटेनर और एक ट्रेलर ट्रक को रोका।

अधिकारी के मुताबिक, वन र्किमयों ने दोनों वाहनों को बर्मा सागौन की लकड़ी से भरा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी को गुवाहाटी से तस्करी कर कोलकाता लाया जा रहा था। अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी केरल और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here