Telangana : सुरंग में 14 km अंदर फंसे हैं 8 मजदूर, रेस्क्यू में जुटी सेना-NDRF टीम, PM मोदी ने भी ली जानकारी

0
624
Telangana : सुरंग में 14 km अंदर फंसे हैं 8 मजदूर, रेस्क्यू में जुटी सेना-NDRF टीम, PM मोदी ने भी ली जानकारी

तेलंगाना : तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार को एक सुरंग का हिस्सा ढह गया. जिस वक्त सुरंग का हिस्सा ढहा, उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल, घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने अपनी इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) को मौके पर भेजा है. सेना की टीम ने मानवतावादी सहायता और आपदा राहत कार्यों के तहत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना को लेकर बताया गया कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए गए सुरंग के अंदर गए थे.

इसे भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश बन रहा है सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में ग्लोबल स्टार्ट-अप हब

वहीँ, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान, उन्होंने राज्य के एसएलबीसी सुरंग में फंसे कर्मियों के बचाव अभियान पर चर्चा की. पीएम मोदी ने सीएम रेड्डी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस बचाव कार्य में हर संभव मदद और सहायता प्रदान करेगी.

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, तेलंगाना में सुरंग की छत गिरने की घटना से मैं बहुत व्यथित हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं सुरंग में फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. मुझे बताया गया है कि बचाव अभियान जारी है और राज्य सरकार आपदा राहत टीमों के साथ मिलकर खतरे में पड़े लोगों को जल्दी से जल्दी वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

इस घटना को लेकर सीएम रेड्डी ने कहा कि सुरंग ढहने और कई लोगों के फंसने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया. मैंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि यह सुरंग नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड पर अमराबाद में स्थित है. शनिवार को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. जिस वक्त सुरंग का हिस्सा ढहा, उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here