Telangana pharma plant blast : मरने वालों की संख्या हुई 34, मलबे से निकाले गए 31 शव

0
1678
Telangana pharma plant blast : मरने वालों की संख्या हुई 34, मलबे से निकाले गए 31 शव

तेलंगाना : तेलंगाना के सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 शवों को मलबे से निकाला गया और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 34 हो गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, ‘मलबा हटाते समय कई शव मिले हैं. अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है.’

इसे भी पढ़ें :-Telangana pharma plant blast : मरने वालों की संख्या हुई 34, मलबे से निकाले गए 31 शव

यह हादसा तेलंगाना के पटानचेरु स्थित सिगाची केमिकल्स प्लांट में हुआ, जहां रूटीन ऑपरेशन्स के दौरान एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट अचानक हुआ, जिससे वहां काम कर रहे श्रमिकों को संभलने का मौका नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें :-रूस में काम करने गए 14 भारतीय लापता, कांग्रेस ने केंद्र सरकार से लगाई परिवारों की वापसी की गुहार

राहत और बचाव कार्यों में दमकलकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हाइड्रा क्रेन और स्थानीय पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से लगभग 90 कर्मचारी उसी स्थान पर थे जहां विस्फोट हुआ.

हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है. जांच के तहत यह भी देखा जा रहा है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. फिलहाल प्लांट को हुए नुकसान की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here