Tennis Tournament: रिचर्ड गैस्केट ने नौरी को हराया, ऑकलैंड एटीपी टूर खिताब जीता…

0
403

ऑकलैंड: फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी रिचर्ड गैस्केट ने शनिवार को यहां एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में कैमरोन नौरी को हराकर 16वां एटीपी टूर खिताब जीत लिया। गैस्केट (36 वर्ष) ने इस तरह अपने लंबे करियर में एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चार साल पहले आॅकलैंड में फाइनल में पहुंचे 12वीं रैंंिकग के नौरी को फाइनल में 4-6 6-4 6-4 से शिकस्त दी।

गैस्केट की रैंंिकग 67 है और हाल में उन्होंने शीर्ष 100 में 900 हफ्ते पूरे किये हैं। टूर में 20वां साल शुरू करने वाले गैस्केट ने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड में यह मेरा पहला टूर्नामेंट है लेकिन मैं रग्बी बहुत पसंद करता हूं और इस खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here