मंदिर में घुसकर मूर्तियां क्षतिग्रस्­त करने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

0
293

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बन्­नादेवी थाना क्षेत्र स्थित रसलगंज पुलिस चौकी के नजदीक स्थित एक मंदिर में रखी कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्­त करने की कोशिश के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्­ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक को रसलगंज पुलिस चौकी के नजदीक एक अतिव्­यस्­त क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में घुसकर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्­थानीय लोगों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की थी। नैथानी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बतया कि युवक की पहचान की पुष्टि भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here