मत्स्य संपदा योजना के हितग्राही को मिला चार पहिया वाहन

0
193
मत्स्य संपदा योजना के हितग्राही को मिला चार पहिया वाहन

रायपुर, 16 जनवरी 2025 : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम चंद्रगढ़ी के हितग्राही घनश्याम निषाद को चार पहिया पिकअप वाहन प्रदान किया गया। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने हितग्राही को वाहन की चाबी सौंपते हुए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने इस योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मछली पालन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

इस योजना के माध्यम से मछली उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ मछुआरों के कल्याण को भी प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने हितग्राही को चार पहिया वाहन के इस्तेमाल को अपने व्यवसाय में लाभकारी बनाने और अधिक से अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें :-रायपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

हितग्राही निषाद ने बताया कि उनका समूह 20 हेक्टेयर क्षेत्र में मछली पालन करता है। वे प्रतिदिन 1 से 2 क्विंटल मछली बाजार में विक्रय के लिए लेकर जाते हैं। इस कार्य में चार पहिया वाहन मिलने से काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका सपना था कि उनके पास एक चार पहिया वाहन हो, जिससे व्यवसाय में सहूलियत हो। अब यह सपना सच हो गया है। उन्होंने वाहन के लिए 11 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसमें शासन की ओर से 4 लाख रुपये अनुदान मिला है, इससे किस्तों के भुगतान आसान हो जाएगा।

हितग्राही निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मछली परिवहन और व्यवसाय को और अधिक सुगम बनाने में मदद मिलेगी। मछली पालन विभाग के सहायक संचालक आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हितग्राही को चार लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। इस योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जैसे कि तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन, कोल्ड स्टोरेज, फिश फीड मील आदि। उन्होंने अन्य पात्र व्यक्तियों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here