रायपुर : आज जनपद पंचायत प्रतापपुर में संवाद शिविर का आयोजन किया गया। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने, जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह संवाद शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास व जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू ने शिविर में आए आमजनों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और उनसे संवाद कर उनके समस्याओं को सुना। इस अवसर पर आमजनों की कुछ समस्याओं का त्वरित निदान किया गया। साथ ही समस्यायों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।
इसे भी पढ़ें :-सूरजपुर : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पतरापाली में बच्चों ने किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने संवाद शिविर के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी आमजनों के समस्याओं के निवारण के लिए संवाद शिविर का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं उनके द्वारा आप सभी की समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चो को नियमित रूप से शाला, आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली रेडी टू ईट पोषाहार को अनिवार्य रूप से छः माह से तीन वर्ष के बच्चों को प्रदान करने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों से पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए कहा। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आंगनवाड़ी समय पर खुले और हितग्राहियों को सभी सुविधाएं मिले।
इसे भी पढ़ें :-जयसिंह के वर्षों का घर बनाने का सपना हुआ साकार
आयुष्मान कार्ड के संबंध में बताते हुए कलेक्टर व्यास ने कहा कि यह बीपीएल एवं एपीएल सभी परिवारों के लिए उपलब्ध है। सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन के स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने टीबी, सिकलसेल और कुष्ठ जैसे बीमारियों के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को अपनी जांच और इलाज निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कराने को कहा। एनसीडी स्क्रीनिंग को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा की बीपी, शुगर जैसी समस्या आम होती जा रही है इसलिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है।
इसके अलावा उन्होंने ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत विभाग को ग्रामीण सचिवालय का आयोजन नियत समय पर करने को कहा साथ ही उन्होंने सचिवालय से संबन्धित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों , कर्मचारियों को अपनी अनिवार्य उपस्थिति देते हुए आने वाली समस्याओ के निराकरण करने के लिए कहा । इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी स्वच्छाग्रहियों का शतप्रतिशत ई श्रम पंजीयन करवाने के लिए भी कहा। कलेक्टर व्यास ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किए गए उज्जवला योजना को शत प्रतिशत रूप से लागू करने के लिए कहा।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: महिला पार्षद की जाम कर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियो एवं आमजनों से आग्रह किया है कि सभी समन्वित प्रयास करते हुए प्रतापपुर विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड की सूची से बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्रों के समस्याओं को दूर कर उसके विकास के लिए सतत प्रयास करें ।
इस अवसर पर कलेक्टर व्यास ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से आग्रह किया कि अपने परिसर में एक पेड़ मां के नाम से जरूर लगाए। साथ ही जल की महत्ता उल्लेखित करते हुए संदेश दिया कि
अनावश्यक पानी बर्बाद न करें, पानी का संरक्षण और वर्षा जल का करें संचयन करें।
इसे भी पढ़ें :-Big News: नेपाल में भूस्खलन, दो यात्री बसों के बहने से 50 से अधिक लोगों लापता…
इसके अलावा उन्होंने लोगों को बताया कि 17 जुलाई को अयोध्या दर्शन के लिए अंबिकापुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी इसके लिए सभी लोग जो 18 से 75 वर्ष के हैं वे अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस शिविर में वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधा वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रतापपुर जनपद पंचायतअध्यक्ष जगतलाल आयाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह, एसडीएम ललिता भगत, सहायक आदिवासी आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।