मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं

0
211
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं

रायपुर, 13 अप्रैल 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।

बैसाखी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि सिख समुदाय नए साल और नई फसल के आने की खुशी में उत्साह और उमंग के साथ बैसाखी का त्यौहार मनाता है।

मान्यता है कि बैसाखी या मेष संक्रांति के दिन हजारों साल पहले देवी गंगा धरती पर उतरी थीं, इसलिए हिंदुओं में इस दिन गंगा नदी में स्नान का भी बहुत महत्व है। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि बैसाखी का त्यौहार सबके जीवन में खुशियों और उत्साह के नए रंग भर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here