मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त ने डॉ. यादव को प्रदान किया राज्य मुख्य आयुक्त के पद का वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट

0
142
The Chief National Commissioner presented Dr. Yadav with the Warrant of Appointment for the post of State Chief Commissioner

रायपुर, 27 जुलाई 2024 : मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक में 75वें वर्ष समारोह, वित्तीय स्थिति एवं अद्यतन, 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, विश्व गाइड जम्बूरी, एपीआर डब्ल्यूएजीजीएस सम्मेलन, ओवाईएमएस, युवा कार्यक्रम की समीक्षा एवं वार्षिक रिपोर्ट पर एजेंडावार चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें :-विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने केन्द्रीय बजट से मिलेगी मदद

बैठक में मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल द्वारा डॉ. सोमनाथ यादव को राज्य मुख्य आयुक्त के पद का वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा डॉ. सोमनाथ यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर मनोनीत किया गया है। डॉ. यादव ने 6 मार्च को पदभार ग्रहण किया था।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय सत्यनारायण शर्मा, गीता नटराज, अतिरिक्त मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त एम. ए. खालिद, राष्ट्रीय आयुक्त (मुख्यालय) जी. स्वामी सहित अन्य पदाधिकारी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here