मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में बुढाना थाना क्षेत्र के बुआना गांव में परिजनों द्वारा शादी से अनुमति देने इनकार करने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक बुआना गांव में शुक्रवार शाम परिवार द्वारा शादी की अनुमति देने से इनकार करने पर बंजारा जाति के गगन (23) और शिवानी (21) ने अपने-अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विनी गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गगन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गौतम के मुताबिक बाद में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शिवानी को भी मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि दोनों ने यह कदम तब उठाया जब उनके परिवारों ने उनकी आपस में शादी करने से मना कर दिया। गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।