भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केन्द्रीय वित्त मंत्री के समावेशी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप यह बजट समाज के हर वर्ग किसान, उद्योगपति, नौकरीपेशा और ग्रामीण जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
मंत्री उइके ने विशेष रूप से जल जीवन मिशन को वर्ष 2028 तक विस्तारित करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और सतत प्रयासों से अब तक देश के 80 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को ‘नल से जल’ के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। बजट में इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किया गया है, जिससे शेष परिवारों तक भी इस सुविधा का विस्तार किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मंत्री उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन केवल एक बुनियादी सुविधा नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम है। घर-घर नल से जल पहुंचने से महिलाओं के श्रम में कमी आएगी, बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा और संक्रामक बीमारियों से बचाव से जीवन का बहुमुखी विकास होगा।
मंत्री उइके ने कहा कि अब प्रदेश में नलजल योजनाओं के पूर्ण होने एवं उनके संचालन-संधारण में कोई वित्तीय बाधा नहीं आएगी। सरकार वर्ष 2028 तक प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ यह बजट देश की बुनियादी आवश्यकताओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेगा।